आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है भाजपा : श्रवण कुमार

  • प्रदेश के सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा का सफाया होगा : जयंत राज

पटना। बुधवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं लघु व जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने सभी जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस कार्यक्रम के दौरान ‘इंडिया’ नाम के विवाद पर माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की तमाम नेतागण इस बात को लेकर पहले से आशंका जाहिर कर रहे थे कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान बदलने पर आमादा है, वह आशंका अब सच्चाई में परिवर्तित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें भारत कहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जबसे विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ ऐलान किया गया है, तबसे भाजपा को ‘इंडिया’ शब्द से आपत्ति होने लगा है। माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा RSS के एजेंडे पर चल रही है, लेकिन भाजपा और RSS का मंसूबा कभी भी सफल नहीं होगा, हम सदन से लेकर सड़क तक भाजपा के संविधान विरोधी कृतियों का मुखालफत करते रहेंगे।

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि भाजपा और RSS बताए कि स्वतंत्रता के आंदोलन में RSS के कितने नेता संघर्ष कर रहे थे? आजादी की लड़ाई में उनका योगदान नगन्य है। देश के पहली गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी कहा था कि RSS अंग्रेजों की मुखबिर है। लघु व जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने RCP सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर RCP सिंह के साथ अगर कोई अनहोनी हुई है या होने की आशंका है तो उन्हें प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए। वो खुद पूर्व में IAS अधिकारी रहें हैं, इसलिए उन्हें कानून की बेहतर समझ होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन में कोई भी अपराधी मनमानी नहीं कर सकता है। अगर RCP सिंह राज्य की सरकार पर कोई आरोप लगा रहे हैं तो निश्चित ही उनका यह आरोप राजनीति से प्रेरती है। गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि अमित शाह इस बार बिहार आएं तो पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष का ज्ञानवर्धन जरूर करें साथ ही अपने प्रदेश अध्यक्ष से पूछें कि की वो आजादी के विषय में अनर्गल बयानबाजी क्यों करते हैं? जयन्त राज ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आने से अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा का सफाया होगा। वही इस जनसुनवाई कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन एवं प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed