जानिए कौन है राजद प्रत्याशी अमरेंद्र धारी सिंह,किन-किन कंपनियों में है डायरेक्टर,कितना फैला है कारोबार,कैसे बने उम्मीदवार….

पटना।(बन बिहारी)राजद के द्वारा राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए अम्रेंद्र धारी सिंह राजधानी पटना के पालीगंज स्थित दुल्हिन बाजार के एनखा गांव के निवासी हैं। कारपोरेट जगत में ए डी सिंह के नाम से मशहूर अमरेंद्र धारी सिंह देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक माने जाते हैं। कंस्ट्रक्शन,इंफ्रास्ट्रक्चर,केमिकल फर्टिलाइजर,फूड बेवरेज तथा रियल स्टेट से जुड़ी दर्जनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं। देश के नामी-गिरामी कंपनियों में शालिग्राम बिल्डर्स प्रा लिमिटेड,ज्योति एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड,ट्रस्टवेल इंश्योरेंस कंसलटेंट एंड ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड,स्टार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड, एवलोन मीडिया एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड आदि कई कंपनियां हैं।जिसमें ए डी सिंह डायरेक्टर हैं।देश के कई बड़े शहरों में ए डी सिंह का बड़ा कारोबार स्थापित है। इतना ही नहीं कारोबार जगत के साथ साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ ए डी सिंह का गहरा योगदान रहा है।उर्मिला सिंह प्रताप धारी सिन्हा फाउंडेशन के तहत बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के द्वारा संचालित सुपर थर्टी के संचालन में भी ए डी सिंह की बड़ी भूमिका रही है।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नाम की घोषणा करते वक्त इन्हें समाजसेवी भी बताया था। धनकुबेरों को राज्यसभा में भेजे जाने की सिलसिला बहुत पुरानी है।देश के जाने माने उद्योगपति किंग महेंद्र राजद,जदयू, कांग्रेस आदि लगभग सभी पार्टियों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर राज्यसभा की शोभा बढ़ा चुके हैं।कहा जाता है कि पिछली बार अगर जदयू किंग महेंद्र को टिकट नहीं देता तो राजद उन्हें राज्यसभा में भेजने के लिए तैयार बैठा था।आम्रपाली ग्रुप के अनिल शर्मा का किस्सा भी बहुत पुराना नहीं हुआ है।2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने उन्हें जहानाबाद से बनाया था।जीत नहीं हासिल हो सकी तो राज्यसभा के पहलवानी में उतर गए।जिस चलते कई जदयू विधायकों ने उन्हें पार्टी लाइन से अलग जाकर वोट भी दिया था।

About Post Author

You may have missed