जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस,होगी सुनवाई

नई दिल्ली केंद्र सरकार द्वारा जम्मू- कश्मीर में धारा 370 को खत्म किए जाने से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है।देश की सर्वोच्च अदालत में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने के खिलाफ 14 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी प्रतिबंधों को हटाने के लिए भी थी।ज्ञातव्य हो कि इस मामले में कुल 14 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए हुई है।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।साथ ही इस मामले की सुनवाई अब संविधान पीठ अक्टूबर में करेगी।सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मीडिया की आज़ादी को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने केंद्र सरकार को सात दिन में जवाब देने को कहा है.दरअसल,जम्मू कश्मीर में संचार माध्यमों पर पाबंदियों सहित अन्य प्रतिबंधों को हटाने के लिए याचिका में मांग की गई थी। केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अधिवक्ता एमएल शर्मा ने याचिका दायर की थी।

About Post Author

You may have missed