मोकामा विधायक अनंत सिंह के पुलिस रिमांड पर फैसला सुरक्षित,कल आदेश करेगी न्यायालय

पटना।बेउर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में सौपे जाने की की याचिका पर बाढ़ न्यायालय ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायालय में कल इस बात का फैसला होगा की विधायक अनंत सिंह को कितने दिनों के लिएपुलिस कस्टडी में दिया जाएगा। अनंत सिंह को पुलिस रिमांड में लेने से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है,जहां बाढ़ न्यायालय ने मोकामा विधायक को पुलिस रिमांड पर देने की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।कोर्ट इस मामले में कल फैसला सुनायेगी।पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट के सामने याचिका दायर की थी जिस पर आज कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।पुलिस अनंत सिंह के घर मिले हथियारों के बारे में सही जानकारी के लिए रिमांड मांग रही थी।वहीं अनंत सिंह के वकील विरोध कर रहे थे।दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कल कोर्ट ये बतायेगी कि अनंत सिंह रिमांड पर जायेंगे या नहीं। आज की दलीलों को सुनने के बाद ही लग रहा था कि अगर विधायक अनंत सिंह पुलिस रिमांड में भेजें भी जाते हैं।तो उनके वकीलों द्वारा किए गए अनुरोध को मानते हुए कोर्ट उनके साथ रिमांड को दौरान उनके वकील की उपस्थिति की प्रावधान को भी लागू कर सकती है।

About Post Author

You may have missed