November 14, 2025

जदयू का राजद को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह जदयू में हुए शामिल

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह जेडीयू में शामिल हो गये हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को अजीत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस मिलन समारोह में अजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहें। पार्टी में शामिल होने के बाद अजित सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि बचपन से ही वे नीतीश के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं। इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं।

इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि आगे भी सीएम नीतीश से उनको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। अजित सिंह ने कहा है कि मेरे जेडीयू में जाने से मेरे परिवार में कोई टूट नहीं होगी। मेरे पिता ने राजनीतिक फैसले लेने के लिए हमें छूट दी है। मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह पहले भाजपा में थे, लेकिन अब आरजेडी में हैं।

You may have missed