पप्पू की रिहाई : पूरे बिहार में 26 मई को काला दिवस मनाएगी JAAP, कल बेड़ी और हथकड़ी के साथ करेगी प्रदर्शन

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के केंद्रीय कोर कमिटी की बैठक सोमवार को जाप कार्यालय में हुई। पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई फैसले लिए गए। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई हेतु एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों से मिलेगा। कल बेड़ी और हथकड़ी के साथ प्रदर्शन होगा। वहीं संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा घोषित आगामी 26 मई को काला दिवस को जाप पूरे बिहार में सक्रिय रुप से मनाएगी। कार्यक्रम में पार्टी के सभी साथी अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर दूसरे लोगों को भी बांह पर काली पट्टी बांधेंगे। जन अधिकार युवा एवं छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा 27 मई को बिहार के सभी जिलों में श्री यादव की रिहाई हेतु अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की वास्तविक संख्या और बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ें में काफी अंतर है। जिसकी जांच पार्टी जमीनी स्तर पर करके पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु संघर्ष करेगी। पहले से चल रहे कुछ कार्यक्रमों को अब प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भाई दिनेश, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू एवं महिला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे शामिल थे।

About Post Author

You may have missed