बिग ब्रेकिंग-इटली तथा इराक से 25-30 लोग पहुंच गए थे पटना,मस्जिद में छुपे हुए थे,पुलिस ने की कार्रवाई

पटना।राजधानी पटना से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के कुर्जी इलाके में इटली तथा ईरान से आए करीब 25-30 लोग छुपे हुए थे। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने के बाद जब लोगों ने पुलिस को खबर किया।तब जाकर इटली तथा ईरान जैसे बेहद संदिग्ध कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से आए इन लोगों को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया।यह बेहद हैरत की बात है कि बिहार में लॉक डाउन किए जाने के बावजूद विदेशों से लोग कैसे पहुंचकर पटना में छुपने में सफल हो पा रहे हैं।यहां तक कि एयरपोर्ट से निकल जाना भी अपने आप में बड़ी लापरवाही का संकेत दे रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इटली तथा ईरान से आए यह लोग कुर्जी के इलाके में एक मस्जिद में छुपे हुए थे।जब आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी,तब लोगों ने मिलकर विरोध किया तथा पुलिस को खबर किया।लोगों ने महसूस किया कि संभवत यह लोग संक्रमित हों।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लिया हर मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि इटली तथा ईरान से आए यह लोग कानून को चकमा देते हुए राजधानी वासियों के जान से बेपरवाह सीधा आ कर छुप गए थे।इन्हें डर था कि अगर इनकी जानकारी मिलती तो सरकार इन्हें मेडिकल टेस्ट तथा आइसोलेशन में भेज सकती थी।हालांकि इन लोगों को सोचना चाहिए कि सरकार ऐसा उनके तथा आम जनता की बेहतरी के लिए ही करती। हैरत की बात है कि इटली तथा ईरान जैसे देश जहां कोरोना वायरस का कहर चरम पर है।वहां से बच निकल कर दर्जनों की संख्या में यह लोग पटना के कुर्जी इलाके तक जा पहुंचते हैं।आखिर प्रशासन कर क्या रही थी।इस घटना से पटना एयरपोर्ट पर मौजूदा व्यवस्था की कलई भी खुल गई।

About Post Author

You may have missed