November 14, 2025

विधानसभा आज गर्म रहा सीएम पर हमले का मुद्दा, विपक्ष ने की DGP को हटाने की मांग

पटना। बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले का मुद्दा उठाया गया। कार्यवाही शुरू होते ही राजद विधायकों ने सीएम नीतीश पर हुए हमले का सवाल उठाया। राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। डीजीपी पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। विपक्ष ने मामले पर DGP को हटाने की मांग की। वहीं इस पर अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी चिंता वाली बात है। सरकार इस मामले को देख रही है। स्पीकर विजय सिन्हा ने इस गंभीर मुद्दे पर डिप्टी सीएम से सदन में जानकारी देने को कहा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो घटना घटी है वह काफी दुःखद है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देख रही है। सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। लेकिन सरकार के जवाब के बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ और देर तक हंगामा करता रहा।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बख्तियारपुर में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया, जिसे पकड़ लिया गया। जांच में व्यक्ति की पहचान शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसकी इलाज में जरूरी सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।

You may have missed