ISIS का संदिग्ध आतंकी बेंगलुरु से गिरफ्तार, केंद्रीय एजेंसियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर दबोचा

कर्नाटक। बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो से पहले सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकी का नाम आरिफ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वह आईएसआईएस और अलकायदा के संपर्क में था। आतंकी आरिफ सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए आतंकी संगठनों से संपर्क में था। आरिफ की गिरफ्तारी एनआईए और आईएसडी ने की है। उत्तर प्रदेश का रहने आरिफ एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और घर से काम कर रहा था। अल कायदा और आईएसआई जैसे आतंकी संगठनों से कथित संबंध होने के कारण आरोपी पिछले 2 साल से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। जानकारी के अनुसार, आरोपी आरिफ को सुरक्षा एजेंसियों ने बेंगलुरु में उसके थानिसंद्रा आवास से उठाया। एजेंसियों ने उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त करते हुए परिसर में छापा मारा था। पता चला है कि आरोपी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए पिछले दो साल से लगातार अलकायदा के संपर्क में था। वह डार्क वेब के जरिए अपने हैंडलर्स से भी संपर्क करता था जो आईएसआईएस और अलकायदा के ऑपरेटिव थे। वही एजेंसियां ​​फंड लेनदेन की भी जांच कर रही हैं, क्योंकि वह मार्च 2023 में सीरिया की जाने की योजना बना रहा था। गौरतलब है कि आरिफ को सुरक्षा एजेंसियां ​​एक अज्ञात स्थान पर ले गई हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।

About Post Author

You may have missed