October 29, 2025

अब काजल राघवानी लड़ाएगी छत्तीसगढ़ी स्टार मन कुरैशी संग इश्क

  • इश्क कयामत फिल्म का मुहूर्त संपन्न, दो भाषा में होगा निर्माण

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी की राह इन दिनों भोजपुरी की तमाम अभिनेत्रियों से थोड़ी अलग दिख रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों की तरफ रुख किया है। काजल छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगी। पटना में एक कार्यक्रम आयोजित कर 49 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ‘इश्क कयामत’ फिल्म की विधिवत घोषणा की गई। जिसमें प्रसिद्ध लेखक-गीतकार-संगीतकार व लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी, फिल्म के निर्माता अमित सिंह, निर्देशक राजीव मिश्रा व पीआरओ सर्वेश कश्यप मौजूद रहे। फिल्म में काजल राघवानी व मन कुरैशी लीड रोल में हैं। इस मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रहे थे।
फिल्म के निर्माता अमित सिंह कहते हैं इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। बड़े कैनवास के साथ इस फिल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं। फिल्म का प्रदर्शन दोनों भाषा में किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ में की जाएगी।
वहीं निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं ये फिल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। दोनों भाषा के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाए, इसलिए इसे अलग अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म एक अलग ट्रेंड स्थापित करेगी।

You may have missed