क्या नीतीश सरकार की नजर में मजदूरों की कोई अहमियत नहीं- चंदन सिंह

पटना। लोजपा (रामविलास) ने तेलंगाना में 11 बिहारी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस मामले पर बिहार सरकार के रुख की कड़ी आलोचना की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि विपक्ष की पुरजोर मांग को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों को महज दो-दो लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। बिहार के मजदूरों के प्रति यह उनकी संवेदनहीनता का परिचायक है। चंदन सिंह ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने पांच-पाच लाख लाख रुपए की मुआवजा की घोषणा एवं पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने की व्यवस्था कर नीतीश जी को बता दिया है। कि एक-एक मजदूर के जीवन की भी अहमियत होती है।
चंदन सिंह ने कहा कि यह शर्मनाक बात है। कि बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों रुपया फिजूलखर्ची नीतीश सरकार कर रही है। जब कि अपने ही बिहारी मजदूरों के जीवन को महत्व नहीं देती हैं। जबकि उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने को विवश करती है।

About Post Author

You may have missed