अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस : बिना नर्सेज के किसी भी हॉस्पिटल की परिभाषा पूरी नहीं होती

पटना। एम्स पटना नर्सेज यूनियन और नर्सिंग सर्विसेज की संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को एम्स में नर्सेज दिवस मनाया गया, जिसमें एम्स निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह, डीन (अकादमी) डॉ. उमेश कुमार भदानी और चीफ नर्सिंग अफसर डॉ. रतीश नायर उपस्थिति रहे। निदेशक डॉ. वार्ष्णेय ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।
निदेशक ने बताया कि नर्सेज के बिना मैं खुद को फिजिसियन नहीं मानता और बिना नर्सेज के किसी भी हॉस्पिटल की परिभाषा पूरी नहीं होती। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कोविड़ महामारी में नर्सेज के योगदान को सर्वोपरि बताते हुए उनके कार्य की सराहना की। वहीं डीन भदानी ने नर्सेज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नर्सेज के सम्पूर्ण समपर्ण से ही मरीजों की इलाज व सेवा संभव है। नर्सिग दुनिया का सबसे ज्यादा सेवामयी पेशा है। इतना ही नहीं, नर्सेज ने कोरोना महामारी में अतुलनीय कार्य किया है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष रेनिश लोरेंश, जनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह ने सभी नर्सेज को नर्सेज दिवस की बधाई दी।

About Post Author

You may have missed