बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू, दो शिफ्त में आयोजित होगी एग्जाम

पटना। बिहार बोर्ड ने इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी कर दी है। जिसकी जानकारी बोर्ड ने ट्वीट के जरिए दी है। BSEB 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू करवाने जा रही है। बता दे की बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 26 अप्रैल से 8 मई तक लेगी। कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्र अपना डेटशीट बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम को दो शिफ्त में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्त सुबह 9.30 से 12.45 तक चलेगी तो वहीं दूसरी शिफ्त दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी। वही बोर्ड ने परिक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। वहीं बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 22 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित करेगी। बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने बीते दिनों ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों की एडमिट कार्ड को जारी कर दिया था। छात्र अपना एडमिट कार्ड बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही बोर्ड ने जिन परिक्षार्थियों को 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही हो उनके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 भी जारी किया गया है। वही इस पर कॉल कर छात्र प्रवेश पत्र संबंधित समस्याओं का हल पा सकते हैं।

About Post Author

You may have missed