PATNA : इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा हुई संपन्न, 7 मई से 9 मई तक होगा मूल्यांकन कार्य

पटना। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंटल विशेष परीक्षा का बुधवार को समापन हो गया है। राज्य के 105 सेंटरों पर हुई परीक्षा में कुल 46,988 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। बुधवार को दोनो पालियों में परीक्षा हुई और इस दौरान किसी भी स्टूडेंट्स को निष्कासित नहीं किया गया है। पहली पाली में तीनों संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली तथा बांग्ला विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में ही वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा भी 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली। दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए पुराने पैटर्न के अनुसार एमबी के तहत 50 अंकों के लिए तीन विषयों वैकल्पिक अंग्रेजी, उर्दू तथा मैथिली की परीक्षा 1:45 बजे से 3:30 बजे तक हुई।
7 मई से 9 मई तक होगा मूल्यांकन कार्य
वही वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए रिलेटेड एवं विज्ञान, वाणिज्य ए‌वं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गयी। इस परीक्षा में राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 46,988 परीक्षार्थियों के लिए 25 अप्रैल से चार मई तक आयोजित की गयी। इंटर का मूल्यांकन कार्य 7 मई से 9 मई तक किया शुरू हो जायेगा। मूल्यांकन के लिए पटना, नालंदा, वैशाली एवं दरभंगा जिलों में केंद्र बनाया गया है।

About Post Author

You may have missed