बिहारियों का अपमान सरासर गलत, इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : तेजस्वी यादव

- केके पाठक वीडियो विवाद पर उपमुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहीं कार्रवाई की बात
पटना। आईएएस केके पाठक द्वारा बिहार के लोगों और बिहारी अधिकारियों को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केके पाठक का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह बिहार के अधिकारियों के लिए जमकर गालियों वाली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इस मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इससे पहले शुक्रवार को इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही सीएम ने कार्रवाई की बात भी कही है। दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब केके पाठक मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पहला वीडियो तो देखा था, लेकिन ये दूसरा वीडियो नहीं देखा है। ये सरासर गलत है। इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं होना चाहिए। तेजस्वी शनिवार को शरद यादव का श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं हैं। वहीं दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद भी आईएएस केके पाठक को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले पर दिए हैं जांच के आदेश
इससे पहले समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में पत्रकारों से बात करते हुए आईएएस केके पाठक मामले पर कहा कि कल रात ही ये वीडियो उनके संज्ञान में आया था। उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि मुख्य सचिव औऱ दूसरे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जायेगा। मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे बिहारियों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को भी गाली दी। बिहार के लोगों की चेन्नई वालों से तुलना करते हुए आईएएस अधिकारी ने खूब खरी-खोटी सुनाई। यह वीडियो मध्य निषेध एंव उत्पाद विभाग की आधिकारिक बैठक का बताया जा रहा है। वहीं केके पाठक का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है।