पूर्णिया में 5 वर्षीय मासूम को पागल कुत्ते ने काटा, गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के फुलडोभी गांव की है। जहां शनिवार सुबह घर के दरवाजे के बाहर खेल रही 5 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्ते ने दबोच लिया। कुत्ते ने मासूम के चेहरे को नोच खाया। डॉक्टरों के मुताबिक मासूम को सीरियस डॉग बाइट है। इससे पहले आवारा कुत्ते ने आधा दर्जन बकरी और मुर्गियों को नोच लिया। वहीं पागल कुत्ते के आतंक से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल है। बच्ची का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है। मासूम की पहचान कटिहार के गेड़ाबाड़ी थाना के फुलडोभी गांव निवासी कुंदन ऋषि की 5 वर्षीय बेटी दुर्गी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए बच्ची की दादी पातल देवी ने बताया कि बच्ची आज सुबह घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव में पागल कुत्ता घुस आया। पहले कुत्ते ने गांव की आधा दर्ज बकरी और मुर्गियों को अपना निशाना बनाया। इसके बाद घर के बाहर खेल रही उनकी 5 वर्षीय बेटी को दबोच लिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे के एक हिस्से को नोच खाया। जिसके बाद आनन -फानन में वे बच्ची को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर आए। जहां बच्ची का इलाज जारी है। घटना के संबंध में जीएमसीएच के चिकित्सक कुमार रवि ने बताया कि बच्ची को सीरियस डॉग इंजरी लगी है। बच्ची का इलाज जारी है।

About Post Author

You may have missed