सीतामढ़ी में नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़: चार गिरफ्तार, मशीन और पेपर बरामद

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में नकली नोट छापने का मामले सामने आया है। जिला पुलिस ने नकली नोट छाप कर सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले की जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में दी। एसपी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बेलसंड डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार से रामजतन राय को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रामजतन राय से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एसपी ने कहा कि रामजतन के पास से 100-100 के 25 बंडल नकली नोट बरामद किए गए। वहीं रामजतन की निशानदेही पर पड़ोसी जिला शिवहर से संजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
शिवहर में चल रहा था नकली नोट छापने का कारोबार
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पड़ोसी जिला शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र के अंशोगी छपरा गांव में नकली नोट छापने का कारोबार चल रहा था। जिसके बाद स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर वहां से नकली नोट छापने वाले पेपर, नकली नोट और मशीन को जब्त किया। पूछताछ में संजय ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल के संरलाही जिला के रहने वाला चंदन कुमार यहां मजदूरी का काम करता है, जो पड़ोसी देश नेपाल में कुख्यात है। एसपी ने बताया कि नेपाल पुलिस के दबाव में के कारण वह भारत में जाकर मजदूरी का काम करता है और यहीं से नकली नोट का कारोबार भी करता है।नेपाल पुलिस से संपर्क किया गया है नेपाल पुलिस ने बताया कि वह यहां के पुलिस के दबाव के कारण भाग गया है जल्दी चंदन की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

About Post Author

You may have missed