बीपीएससी शिक्षक भर्ती में प्रधानाध्यापक परीक्षा का ‘आंसर-की’ जारी, शुक्रवार को हुआ था एग्जाम

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में प्रधानाध्यापक तथा संगीत व कला विषय के शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसका सेटवार प्रश्नपत्र और औपबंधिक उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर उत्तर का मिलान कर सकते हैं। आयोग जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की के विरुद्ध अभ्यर्थियों से आपत्ति स्वीकार करेगा। अभ्यर्थी आंसर की चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन शनिवार को पूर्व निर्धारित समय से दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक करेगा। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि शुक्रवार की परीक्षा का समय विशेष परिस्थिति के कारण बढ़ाया गया था। नौ, 10, 14 व 15 दिसंबर को परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले (सुबह 11:00 बजे) तक ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी अभ्यर्थी को केंद्र में सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि कई ट्रेनें लेट होने की सूचना अभ्यर्थियों ने विविध माध्यम से आयोग को दी थी। जिस कारण शुक्रवार की सुबह परीक्षा के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया। परीक्षा दोपहर 12 से 2:30 बजे तक होनी थी, लेकिन इसे 2:30 बजे से प्रारंभ किया गया। अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर भी मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी गई थी।

About Post Author

You may have missed