भारत के पहले ट्रांसजेंडर सिपाही रचित राज की हुई मौत, ट्रेन से कटने से हुआ हादसा

बिहार। देश के पहले ट्रांसजेंडर सिपाही रचित राज की आज एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। रचित राज के साथ उनकी एक परिजन की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में मातम का माहौल है घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर हुई। दरअसल, ट्रांसजेंडर सिपाही रचित राज अपनी एक परिजन के साथ रेलवे ट्रैक क्रॉस कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई। यह घटना सुबह 9:30 बजे की है। मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। मृतकों में एक रचना कुमारी जो पुलिस की जवान है और दूसरी रूपा कुमारी है।

बिहार सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद सितंबर 2021 में ही रचित राज देश के पहले ट्रांसजेंडर सिपाही बने थे। रचना से रचित बने ट्रांसजेंडर सिपाही को कैमूर जिले के एसपी का बॉडीगार्ड बनाया गया था। रचित एसपी की गोपनीय शाखा में पदस्थापित थे। 23 साल के रचित साल 2018 बैच के सिपाही थे। रचित ने इंटर के बाद स्नातक में एडमिशन लिया था। सिपाही के पद पर नियुक्ति के बाद रचित ने बताया था कि 5 वर्ष पहले साल 2016 से उन्हें अहसास होने लगा कि वह लड़कों के जैसा महसूस करते हैं। उनको सजना-संवरना और सूट-सलवार पहनना पसंद नहीं था।

About Post Author

You may have missed