राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बने पड़ाव के टेंट में आग लगाने की कोशिश, चार गिरफ्तार

जयपुर। राहुल गांधी की राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सवाई माधोपुर जिले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां सोमवार रात को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के टैंट में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने की साजिश सामने आई है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से उनकी यह साजिश विफल हो गई लेकिन इससे एकबारगी वहां हड़कंप मच गया। इस संबंध में सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना सवाई माधोपुर जिले के बामनवास विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा के टोंड कैंप में हुई। वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार रात को टैंटों में आग लगाने साजिश रची थी। कांग्रेस नेता ज्ञानचंद मीना ने मलारना डूंगर थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि रात तकरीबन 12 बजे भारत जोड़ो यात्रा के लिए टोंड गांव में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान कैंप के लिए लगे हुए टेंट में एक कार और चार-पांच बाइक पर 10 से 15 लोग आए।
ध्यान भटकाने के लिए टैंट में गोवंश छोड़ा
वे सभी लोग वहां टैंट के आमने-सामने बनाए गए बी और सी ब्लॉक में आग लगाने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए खाना बनाए जा रहे टेंट में कुछ गोवंश छोड़ दिए। मौके पर मौजूद कार्यकर्ता गोवंश को खदेड़ने के लिए गए। लेकिन वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने आरोपियों की बातें सुन ली। कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना व्यवस्था देख रहे ज्ञानचंद को दी। ज्ञानचंद ने बिना कोई देरी किए इसकी सूचना मलारना डूंगर पुलिस को दी। उसके बाद थानाप्रभारी राजकुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों में ऋषिकेश मीणा मांडल, बनवारी माली बाटोदा, ओमप्रकाश मीना चांदनहोली और धर्मराज मीणा मलारना डूंगर शामिल हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। घटनाक्रम को लेकर पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है। ऐसे में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और माकूल इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

About Post Author

You may have missed