December 12, 2024

महागठबंधन के नेताओं ने किया गुंडागर्दी मार्च : प्रभाकर मिश्र

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले- सड़कों पर दिखी महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च के नाम पर सड़कों पर गुंडागर्दी की। राहगीरों के साथ बदसलूकी की गयी और फुटपाथ पर लगी गरीबों की दुकानों को नुक़सान पहुंचाया। प्रतिरोध मार्च कर राजद और महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों के नेताओं ने झांकी पेश कर दी कि राजद और उसके सहयोगी दल अगर सत्ता में आ गये, तो किस तरह सड़कों पर उपद्रवियों का नंगा नाच होगा। श्री मिश्र ने कहा कि महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च फ्लॉप शो साबित हुआ, जिसमें जनता की कोई भागीदारी नहीं थी। मिश्र ने कहा कि बिहार में कानून का राज था और हमेशा रहेगा। चाहे अपराधी कितने भी रसूखवाले क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक तत्वों से निबटना सरकार जानती है। अपराध करनेवाले जेल होंगे। बिहार में कोई जंगल राज नहीं है कि अपराधी बच निकलेगा या बचा लिया जायेगा। मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे को दो दिन में ही दरभंगा की पुलिस ने धर दबोचा है। ऐसा घृणित कार्य करनेवाले जब पकड़े जाते हैं तो विपक्ष की आवाज आखिर कुंद क्यों हो जाती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed