November 14, 2025

PATNA : किड्स संस्कार प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

पटना। पटना के बेली रोड के अंबेडकर पर स्थित किड्स संस्कार प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्षगांठ के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर स्कूल में सभी शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक भी उपस्थित थे। स्कूल प्रांगण में आयोजित ध्वजारोहण में प्राचार्य रैना श्रीवास्तव के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई। इस मौके पर प्ले स्कूल के नर्सरी कक्षा के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत को मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुति दी गई। केजी कक्षा के छात्र छात्राओं के द्वारा भी बेहतरीन अंदाज में देशभक्ति के कार्यक्रम को पेश किया गया।इस मौके पर प्राचार्य समेत सभी शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बतलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी दिखाई।

You may have missed