मधेपुरा में शोरूम के मालिक कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिलें में बुधवार की सुबह से ही इनकम टैक्स द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। आईटी द्वारा मधेपुरा के यूनिक हीरो शोरूम के मालिक मोहम्मद अशफाक आलम के आवास, शोरूम सहित अन्य ठिकानों पर आईटी ने आज सुबह से छापेमारी शुरू कर दी। इनकम टैक्स की छापेमारी अभी भी जारी है। अशफाक आलम का मधेपुरा के अलावे सहरसा और सुपौल में भी हीरो मोटर्स का शोरूम है। इसके अलावे भी उनके कई कारोबार हैं। इधर छापेमारी की सूचना मिलते हैं बड़ी संख्या में लोग उनके आवास के आगे जमा हो गए। फिलहाल आईटी द्वारा मोहम्मद अशफाक आलम को मधेपुरा के उनके आवास से यूनिक हीरो शोरूम लाया गया है। जहां से पूछताछ की जा रही है। इधर आईटी के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। टीम में कई अधिकारियों के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

You may have missed