पटना की पूर्णिमा पद्मासना बनी मिसेस इंडिया वन-इन-ए मिलियन 2022 की सेकंड रनर अप

पटना। बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पटना अंचल में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती पूर्णिमा पद्मासना, जो पटना की रहने वाली हैं उन्होंने मिसेस इंडिया वन-इन-ए मिलियन में सेकंड रनर अप (क्लासिक) 2022 का ख़िताब जीत कर पटना एवं बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का नाम रोशन किया। मिसेस इंडिया वन-इन-ए मिलियन 2022 का आयोजन गुड़गांव के होटल क्राउन प्लाजा में हुआ जिसमे देश विदेश के अलग अलग भागों से आयी 70 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। शो का आयोजन प्रशांत चौधरी और स्वाति दीक्षित के द्वारा किया गया जिनका उद्देश्य महिलाओं को बढ़ावा देना और उनको राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है जहाँ पर वे अपनी खूबसूरती और टैलेंट की प्रतिभा को दिखा सकें। सभी 70 प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी प्रतिभा का खूब जलवा बिखेरा और शो में आये हुए सभी लोगो का दिल जीता। देश विदेश के अलग अलग भागों से पांच हज़ार महिला प्रतिभागियों ने मिसेस इंडिया ओने इन ए मिलियन में रजिस्टर करवाया था जिसमे 70 महिलाएं फिनाले तक पहुंची, वहीँ मिसेस इंडिया वन-इन-ए मिलियन (क्लासिक) 2022 की विजेता रहीं क़तर से आयी मॉडल प्रिया बेदी, फर्स्ट रनर अप रहीं सबीना मदुरी और सेकंड रनर अप का ख़िताब पटना की पूर्णिमा पद्मासना ने जीता।  पूर्णिमा पद्मासना ने सेकंड रनर अप के ख़िताब के अलावा ब्यूटीफुल स्किन एवं बॉडी ब्यूटीफुल का भी ख़िताब जीता। पूर्णिमा को ये ख़िताब डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर के द्वारा प्रदान किया गया जो स्वयं मिसेस इंडिया और भारत की प्रथम मिसेस वर्ल्ड रह चुकी हैं।

About Post Author

You may have missed