बक्सर में करंट की चपेट में आने से पंचायत के बीडीसी की दर्दनाक मौत, डालने के दौरान हुआ हादसा
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के केशोपुर गांव में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशियों को चारा डालने के दौरान धारा प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आने से पंचायत के बीडीसी कन्हैया मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना के दिन इनकी पत्नी का निधन हो गया था। इस वजह से चुनाव जितने के बाद भी यह जश्न नहीं मना पाए थे। जानकारी के अनुसार घटना तिलक राय हाता क्षेत्र स्थित केशवपुर गांव का है। मवेशियों को चारा डालने के दौरान यह हादसा हुआ। केशोपुर पंचायत के वर्तमान बीडीसी कन्हैया मिश्रा शनिवार की सुबह हर दिन की तरह आज भी मवेशियों को चारा डालने गए थे। इसी दौरान बगल में गाड़े गए विद्युत पोल में सट गए। इसके अर्थिंग में धारा प्रवाहित हो रही थी। करंट लगने से वहीं छटपटाने लगे और कुछ पल में ही उनकी मौत हो गई। जब आसपास के लोगों ने देखा तो बिजली कर्मी को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। आनन फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी कर चुके हैं। घटना के बाद से ही परिजनों सहित सिमरी प्रखंड के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। तिलक राय हाता ओपी प्रभारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। पशु शेड के पास खंभे में करंट दौड़ रहा था। इसके चपेट में आने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।


