जमुई में राजद विधायक विजय सम्राट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों को लगी चोट

जमुई। बिहार के जमुई में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे राजद विधायक विजय सम्राट के काफिले की गाड़ी नीलगाय को बचाने के दौरान आपस में टकरा गई। इस घटना में विधायक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उस पर सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका पास के ही अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिजार्गंज गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद विधायक विजय सम्राट शेखपुरा से आ रहे थे। तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित मिजार्गंज चौक के पास पंहुचते ही सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगया। जिससे काफिले में साथ-साथ चल रही गाड़ी एक दूसरे से टकरा गईं। इस घटना में विधायक विजय सम्राट का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन विधायक बाल-बाल बच गए। हालांकि अन्य गाड़ियों में सवार कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सभी का पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक को सुरक्षित उनके गन्तव्यं तक पहुंचाया गया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि विधायक के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की गई। घटना में विधायक बाल-बाल बच गए हैं, वो सुरक्षित हैं।

About Post Author

You may have missed