मोतिहारी में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और देसी कट्टा बरामद

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया की लूट की योजना बना रहे थे। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। सभी पहाड़पुर थाना क्षेत्र में जमा हुए थे। सूचना का सत्यापन करते हुए अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके बाद पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने सरेया दुधियावा पोखरा के नजदीक 3 संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जैसे उनके पास पहुंचे वैसे सभी भागने लगे। साथ में मौजूद जवान ने दौड़ कर दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जब दोनों युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक चाकू और एक मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनों बदमाश को थाना लाया गया। यहां पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम अरमान अंसारी(19), दूसरे का नाम विशाल कुमार(19) है। दोनों पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश के जब मोबाइल की तलाशी ली गई तो उससे कई आपत्तिजनक फोटो मिले हैं। गिरफ्तार युवक आपराधिक गतिविधि को साफ करता है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed