PATNA : गैर मजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा कर रोका रास्ता, ग्रामीणों ने अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए लगाया गुहार

पटना,पालीगंज। खिरिमोड थाना क्षेत्र के खिरिमोड गांव में एक व्यक्ति द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता रोके जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को खिरिमोड थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप उस जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र के खिरिमोड गांव निवासी स्व. बाबूराम सिंह के पुत्र कौशल कुमार गांव में ही गैर मजरुआ जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसी जमीन से होकर गुजरनेवाली रास्ता से बहुत पूर्व से ही ग्रामीण आते जाते है। लेकिन फिलहाल उस अवैध रूप से कब्जा किये गए जमीन से गुजरनेवाली रास्ता को कौशल कुमार बाधित कर जमीन को पूर्ण रूप से कब्जा कर घर बनाना चाहता है। जब ग्रामीण मना करते है तो कौशल कुमार की पत्नी अनाप शनाप कहते हुए उल्टा गांव वाले को ही झूठी केश में फंसाने की धमकी देता है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को खिरिमोड थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के साथ जांचोपरांत उचित कारवाई करने की गुहार लगाया है। वही इस सम्बंध में खिरिमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गई है। आज शनिवार को अंचल कार्यालय की ओर से थाना परिसर में भूमि विवाद के लिए लगाए गए शिविर में कौशल कुमार को बुलाया गया था। लेकिन वह आया तक नही। फिलहाल जमीन पर कार्य कराने से रोक दी गयी है। आगे की कारवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed