November 14, 2025

अवैध रेल टिकट बुक करने वाले गैंग का फर्दाफाश, RPF ने छापेमारी कर 3 लोगों को किया गिरफ्तार

पटना। दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट दलालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। पटना जंक्शन एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर तीन साइबर कैफे में एक साथ छापेमारी गई। छापेमारी के दौरान आरपीएफ की ओर से लाखों रुपये के तत्काल व आगे की तिथि का टिकट बरामद किया गया। इस क्रम में आरपीएफ की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ पटना जंक्शन की ओर से गठित एक टीम ने एतवारपुर स्थित हर्ष साइबर जोन डिजिटल सेवा दुकान में छापेमारी कर आगे की तिथि के 20 रेल टिकट बरामद की। इसके साथ ही अब तक आठ लाख से अधिक का रेल टिकट पहले बुक करने का प्रमाण मिला है। संचालक हर्ष रंजन को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी टीम ने एतवारपुर स्थित गुप्ता मोबाइल एसेसरीज ग्राहक सेवा केंद्र पर छापेमारी कर लंबी दूरी के 11 टिकट बरामद किये। दुकान संचालक अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के टिकट बरामद किये गये।

वहीं दूसरी ओर राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पूर्वी लोहानीपुर स्थित एक दुकान रेणु फोटो स्टेट एंड स्टेशनरी पर जांच की गई। उसके लैपटॉप और मोबाइल में पर्सनल आईडी मिली। दोनों यूजर आईडी से पता चला कि उनके द्वारा कई बार ई-टिकट बनाया गया है। कई टिकटों में तो यात्रा पूर्ण की जा चुकी थी। इससे आगे की तिथि का भी टिकट बुक किया गया है। दुकान मालिक टुनटुन कुमार ने स्वीकार किया कि वह ग्राहकों की मांग पर व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने व्यक्तिगत यूजर आईडी से ई-टिकट बनाकर देता है। उक्त व्यक्ति के पास आईआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त कोई भी वैध आईडी नहीं पाई गई। अतः रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के आरोप में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद टिकट, लैपटॉप, मोबाइल प्रिंटर आदि को जब्त कर लिया गया।

You may have missed