गौरीचक में धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का व्यापार, आंखें मूंदकर बैठी है पुलिस और खनन विभाग

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी के तटीय इलाके में कई जगहों पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों के संरक्षण और मिलीभगत से अवैध खनन की घटना लगातार हो रही है।स्थानीय पटना सुरक्षा बांध वाली सड़क और पटना गया सड़क मार्ग से दिन के उजाले से लेकर रात भर सैंकड़ों ट्रैक्टर हाइवा के जरिए अवैध रूप से मिट्टी खनन कर बेचा जा रहा है उसके बावजूद सबकुछ जानकर भी स्थानीय थाना पुलिस और खनन विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं।गौरीचक थाना पुलिस का कहना है की पकड़े जाने पर अवैध मिट्टी खनन का माल और वाहन को जप्त कर जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस का यह भी कहना है की किसान भी मिट्टी कटवा कर बेच रहे हैं इसके अलावा अवैध खनन माफिया पर खनन विभाग को करवाई करना चाहिए। जब भी खनन विभाग के अधिकारी आते हैं स्थानीय थाना पुलिस सहयोग करती है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की पुनपुन से गौरीचक पचरुखीय थाना इलाके में अवस्थी चक चमरडीह कंसारी कोली धर्मशाला सुडीहा समेत कई जगहों पर नदी के तटीय स्थानों से अवैध रूप से मिट्टी माफिया लगातार खनन करवा रहे है। मिट्टी खनन की घटना से पुलिस प्रशासन अनजान नहीं है लेकिन एक कहावत है की सैयां भय कोतवाल त डर काहे का।।।।यह कहावत गौरीचक थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगे माफिया पर पूरी तरह फिट बैठता है। ग्रामीणों का कहना है की अवैध खनन वाले माफिया लोग की पहुंच प्रखंड थाना से लेकर जिला तक है इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत कोई नही करता है।इतना ही नहीं गांव वालों का कहना है कि पुनपुन नदी सुरक्षा बांध वाली सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा हुआ है उसके बावजूद बड़े-बड़े ट्रक और हाईवा धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू और मिट्टी व गिट्टी लेकर ईस सड़क से आवाजाही करते हैं। इस मार्ग पर भारी वाहनों और विशेष रूप से अवैध खनन में लगे वाहनों से कई बार लोगों की दुर्घटना में जान भी जा चुकी है। गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।खनन की जानकारी मिलने पर तत्काल करवाई होती है और कई बार जेसीबी हाइवा ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

 

 

About Post Author

You may have missed