PATNA : पीएमसीएच में जीएनएम छात्राओं की भूख हड़ताल से तबीयत बिगड़ी; कई की हालत गंभीर, 23 मई से चल रहा आंदोलन

पटना। पीएमसीएचपटना प्रशासन द्वारा हॉस्टल को राजपाकर में शिफ्ट करने के विरोध में PMCH के नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लगभग एक महीना से छात्राएं आंदोलनरत है। लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है। इस वजह से छात्राएं 23 मई से गर्दनीबाग के धरनास्थल पर लगातार धरना दे रही हैं। छात्राओं का कहना है कि रविवार को धरना का चौदहवां दिन है फिर भी हमलोगों की मांग पर कोई भी विचार नहीं किया गया और ना ही हमलोगों से कोई भी वार्ता की गई है। इसलिए हमलोग मजबूर हो कर शनिवार से 11 बजे से गर्दनीबाग धरना स्थल पर 48 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। रात से ही हमलोगों में से कईयों की हालत बिगड़ गई हमलोगों को एक बार भी कोई टीम हेल्थ चेक अप के लिए भी नहीं आए और देर रात 12 बजे कुछ महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई तेज धूप और गर्मी से हमलोगों की तबियत बिगड़ती जा रही है और अब भी राज्य सरकार कुंभकरण के जैसी गहरी नींद में सोई है।
मांगो पर किसी प्रकार का नही हो रहा विचार, कुंभकरण की तरह नींद में सोई हुई है सरकार
इसके साथ ही इनका कहना है की स्वास्थ्य मंत्री और अस्पताल अधीक्षक हमेशा ये दलीलें देते रहें हैं कि हमें पटना में कहीं भी छात्रावास नहीं मिल रहा है। लेकिन गुरु रहमान सर द्वारा कल ही जानकारी दी गयी है कि बाजार समिति में 300 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास किराए पर देने के लिए वो तैयार हैं। सरकार छात्राओं को पटना में ही रखने पर विचार करें। अगर हमारी मांगों पर सरकार के तरफ से कोई विचार नहीं किया गया तो हमलोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

About Post Author

You may have missed