भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग : 5 लाख की संपति जलकर राख, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी अंतर्गत भवानीपुर गांव के सरस्वती स्थान के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कई घरों में आग लग गई। वही इस आगलागी में पूरा समान जलकर राख हो गया। बता दे की रंगरा के रहने वाले नित्यानंद राय के घर में आग लग गई। वही उसके बाद धीरे-धीरे आग पूरी तरह से फैल गई। जिससे करीब 5 घरों में आग लग गई। बताया जा रहा है की आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसमें कई जानवर जल गए। हालांकि उस समय कोई भी व्यक्ति घर में नही था। जिसके वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। वही आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत की गई। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण खुद से आग पर काबू नहीं कर पाए। वही आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले कई घर जल चुके थे। वही इस मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, आगलगी की इस घटना में लगभग 5 लाख रूपये के नुकसान की आशंका है। वही अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार इसको लेकर कार्यशाला भी की जाती है। गांव-गांव जाकर आग से बचने के लिए विभाग के द्वारा सभी को तरीके भी बताए जा रहे हैं। जिससे आग की घटना पर हद तक रूकावटें आ रही है।

About Post Author

You may have missed