PATNA : पारस ग्लोबल हॉस्पिटल CGHS से जुड़ा, सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्किम से जुड़े मरीज उठा सकते हैं फायदा

पटना। उत्तर बिहार का विश्वसनीय अस्पताल पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा अब CGHS से जुड़ गया है। यानी CGHS (सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्किम) से जुड़े किसी भी मरीज का इलाज अब पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में काफी किफायती कीमत पर हो सकता है। सोमवार को हॉस्पिटल परिसर में संवाददाता सम्मेलन में पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा के यूनिट हेड डॉ. रईस खान ने इस बात की जानकारी दी। वही उन्होंने बताया कि पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत न्यूरो सर्जरी और ऑर्थोपैडिक्स से संबंधित बीमारियों का भी इलाज होगा। वही उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में बहुत कम अस्पताल हैं। जो CGHS से जुड़े हैं। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा के CGHS से जुड़ने से मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पटना या अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। इससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों बचेगा। वही संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए पारस HMRI हॉस्पिटल के रिजनल डाइरेक्टर डॉ. सुहास अराध्य ने कहा कि बहुत कोशिशों के बाद हम यह सुविधा उपलब्ध करा पाए हैं। ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इससे फायदा मिले यही हमारी कोशिश है। संवाददाता सम्मेलन में सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष तरुण मजूमदार ने इस सुविधा के बारे में विस्तार से बताया कि केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना CGHS भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य योजना है। यह भारत की केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों, पेंशनधारियों तथा उनके आश्रितों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है। ये सुविधा सरकार के सभी कर्मचारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, पूर्व राज्यपाल और उपराज्यपाल, रेलवे बोर्ड के कर्मचारी एवं स्वतंत्रता सेनानी है। मौके पर पारस ग्लोबल हॉस्पिटल के मोस्ट एक्सपेरिएंस्ड जिनको 20 साल से भी ज्यादा सरगरी का एक्सपीरियंस न्यूरो सर्जरी के डॉ. केशव मोहन झा, इंटरनल मेडिसिन के डॉ. अरविन्द लाल दास और ऑर्थो के डॉ. श्रवण कुमार ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में CGHS बेनेफिसिएरी के लिए शनिवार का दिन डेडिकेटली रखा गया है। CGHS और आयुष्मान भारत योजना अपॉइंटमेंट के लिए अलग से सुविधा नंबर दी गयी है (9065528348) और सरकारी सोसाइटी में 100 हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर किया जा रहा है। पारस हॉस्पिटल आयुष्मान और CGHS के पहल से बिहार में मेडिकल सुविधा को बहुत ही आसान बनाना चाहती है। ताकि सरकार द्वारा दी गयी हर सुविधा का लाभ लोग उठा सके।
पारस अस्पताल के बारे में
100 बिस्तरों वाले पारस ग्लोबल अस्पताल, दरभंगा में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

About Post Author

You may have missed