बेतिया में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर दो कार के बीच टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

बेतिया। बिहार के बेतिया में दो कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही यह पूरी घटना जिले के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बेतिया-मैनाटाड़ मुख्य मार्ग स्थित चिमनी मोड़ के समीप का है। जहां रविवार दोपहर दो कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। वही इस टक्कर में दोनों कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गाया। वहीं कार में सवार एक परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में भर्ती कराई है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर दोनों कार अनियंत्रित होकर एक दूसरे को टक्कर मार दी। वह टक्कर इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दिया। आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचें। वही इस घटना की जानकारी मैनाटाड़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घटना में घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ में भर्ती कराया गया। वहीं घायलों की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के लाल परसा गांव निवासी राजेश राम के पत्नी सुभावती देवी, पुत्र इंद्रजीत कुमार, अखिलेश कुमार के पत्नी पूनम कुमारी, राकेश राम कि पत्नी मनीष कुमारी एवं रूपेश कुमार कुमार के रूप में हुई है। सभी घायल एक ही परिवार के है।

About Post Author

You may have missed