गया में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक में लोडेड 290 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

गया। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। वही इसके बाद से शराब के कारोबारी तरह-तरह के युक्ति इस्तेमाल कर शराब के कारोबार में जुटे हैं। वही कारोबारी कभी कुट्टी, कभी भूंसा तो कभी सब्जी लदे ट्रक से सीमावर्ती प्रदेशों से शराब का खेप मंगा रहे हैं। वही इधर पुलिस ने भी कारोबारियों के मनसा पर पानी फेरने का पुख्ता बंदोबस्त कर रखी है। वही यह ताजा मामला गया जिले के खिजरसराय थाना के सर्वहदा ओपी क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने विदेशी शराब से भरी एक ट्रक को जब्त किया है। वही ट्रैक के ऊपर भूंसा और अंदर में शरण के बोतलों से भरा कार्टून लोड था। हालांकि, पुलिस की भनक लगते हीं ट्रक चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब्त ट्रक से कुल 290 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। वही इस मामले के संबंध में नीमचक बथानी SDPO कमलेश कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह सर्वहदा ओपी की पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। उसी दौरान इस्लामपुर राजगीर सड़क मार्ग पर बलुआ खंडा मोड़ के समीप एक भूसा लड़ा ट्रक जा रहा था। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देख ट्रक चालक तेज रफ्तार में ट्रक लेकर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को पीछा कर रुकवाया और ट्रक की तलाशी ली गई तो भूसा के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस की तलाशी के दौरान ट्रक चालक को मौका मिला और चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया। SDPO कमलेश कुमार ने बताया कि चालक के भागने के बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर ओपी ले आई। जहां ट्रक में भूसा के अंदर से अलग-अलग ब्रांड के 290 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। वही SDPO ने बताया कि पुलिस वाहन के नंबर और कागजात से वाहन मालिक और चालक की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed