झारखंड में माइंस से गैस रिसाव होने से भीषण हादसा, बिहार के 2 मजदूरों की गई जान

पटना। झारखंड के सरायकेला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दो मजदूरों की मौत हो गयी है। राजनगर थाना क्षेत्र के रुंगटा माइंस में गैस रिसाव हो रहा था उस वक्त मजदूर वहां काम कर रहे थे। इस हादसे में एक अन्य मजदूर की हालत काफी खराब हो गयी। जिसे जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है। मृतक दोनों मजदूर बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे। उनकी पहचान विशाल शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि जिस मजदूर की हालत नाजुक है उसकी पहचान दिनेश राय के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले तीनों मजदूर रुंगटा माइंस में काम करते थे। रोजाना की तरह तीनों अपने काम में लगे थे तभी प्लांट के अंदर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा। प्लांट बंद होने की वजह से गैस बाहर नहीं निकल सका और तीनों मजदूर बेहोश हो गए। वही बेहोशी की हालत में तीनों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना परिजनों को दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed