कर्नाटक से बिहार पहुंचा हिजाब का विवाद, किशनगंज में अंजुमन इस्लामिया मदरसा की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

किशनगंज। कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर हो रहा विवाद गुरुवार को बिहार तक पहुंच गया। किशनगंज में हिजाब के समर्थन में एनएसयूआई के बैनर तले छात्राओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जुलूस किशनगंज शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा से निकल कर शहर के सुभाषपल्ली में समाप्त हुआ। इस दौरान युवतियों ने हिजाब हमारा कानूनी हक है व हिजाब हमारी संस्कृति है का नारा बुंलद किया। छात्राओं ने कहा कि संस्कृति का संरक्षण हमारी संवैधानिक व मौलिक अधिकार है और यह अधिकार हमसे कोई छीन नहीं सकता है। प्रदर्शन में शामिल छात्रा सना इकबाल ने कहा कि हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है, इसलिए इसको लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद हिजाब के समर्थन में किशनगंज में हमलोग इकट्ठा हुए हैं।

हिजाब के समर्थन में जुटी छात्राओं ने कहा कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है। जुलूस में शामिल युवती ने कहा संविधान ने उन्हें अधिकार दिया है कि वे क्या पहने। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का विरोध किया जा रहा है जो नहीं होना चाहिए। इसके साथ साथ विरोध कर रही छात्राओं ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर मुस्लिम बहनो को निशाना बनाया जा रहा है। वहां की सरकार इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि हिजाब मौलिक अधिकार है। आजाद भारत में कोई भी कुछ भी पहन सकता है फिर इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About Post Author

You may have missed