December 4, 2025

ECR : महाप्रबंधक ने की कोयले के सुगम परिवहन के लिए उच्चस्तरीय बैठक

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा सोमवार को धनबाद मंडल के सभागार में बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों से विद्युत घरों तक कोयले के सुगम परिवहन हेतु उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में गति शक्ति पालिसी के तहत कोयला परिवहन को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न कंपनियों को आने वाले कठिनाईयों को दूर करने के मसले पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में रेलवे द्वारा कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार के अवरोधों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बैठक में धनबाद मंडल में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में धनबाद मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed