NCB ने शेयर किया वीडियो! : रेव पार्टी में सैनिटरी पैड में ड्रग्स छिपाकर ले गई थीं मुनमुन?

CENTRAL DESK : ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर ड्रग्स की जब्ती के केस में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अर्यान खान के साथ ही मुनमुन धमेचा भी गिरफ्तार हुई थीं। ऐसे में अब इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये वीडियो एनसीबी ने शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे क्रूज से पकड़ी गई आरोपी मुनमुन धमीचा ने सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स पिल को छिपाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को एनसीबी ने शेयर किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनसीबी ने बताया है कि यह मुनमुन के कमरे से सीजरिंग का वीडियो है और इसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था। 28 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि सैनिटरी पैड्स के अंदर एक कागज की पुड़िया में ड्रग पिल छिपाई गई है। हालांकि अमृतवर्षा न्यूज डॉट इन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
