लैंड फॉर जॉब्स मामले में 2 नवंबर को होगी अगली सुनवाई: लालू परिवार को मिली राहत, कोर्ट नही जाना होगा

नई दिल्ली/पटना। लैंड फॉर जॉब्स मामले में सोमवार दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट से लालू परिवार को हालत मिली है। अब पेशी के लिए लालू, राबड़ी और तेजस्वी को कोर्ट नहीं जाना होगा। इस मामले में अब 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। तेजस्वी यादव ने 20 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सरकारी काम के लिए विदेश जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी है। पिछली सुनवाई में लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी को 50 हजार के मुचलके पर नियमित जमानत दी थी। तब सीबीआई  ने जमानत का विरोध किया था। सीबीआई ने कहा था कि सभी आरोपी बड़े पद पर हैं। ये केस को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं लगता। इस सुनवाई में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के साथ मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची थीं। 22 सितंबर को सीबीआई  की स्पेशल कोर्ट ने नई चार्जशीट को मंजूर करते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था। सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा था। लैंड फॉर जॉब्स केस में कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट भी कोर्ट ने मंजूर कर ली और कहा उनके खिलाफ भी केस चलेगा। सीबीआई ने पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। लैंड फॉर जॉब्स मामले में सीबीआई ने नई चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, जो पूरी तरह से नया केस है। पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में तेजस्वी के साथ साथ लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया। सीबीआई ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

About Post Author

You may have missed