PATNA : पालीगंज में चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, कर अभी भी फरार

पटना। राजधानी पटना से सटे पालीगंज में ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई करोड़ों रुपये की अष्टधातु की चार मूर्तियां गांव से छह किलोमीटर दूर दूसरे गांव के शिवमंदिर के पास से बरामद की गई, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान शामिल है। इधर मूर्तियों के मिलने के बाद मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मूर्ती मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत ही खीरीमोर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थानाक्षेत्र के नीरखपुर गांव के शिव मंदिर के पास से अष्टधातु की चार मूर्तियां ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया। ग्रामीणों की मानें तो सोमवार की अहले सुबह जब वे लोग सड़कों पर टहल रहे थे तभी गांव के शिवमंदिर के पुजारी की नजर चारो मूर्तियां पर गई, जिसे देखने से लगा कि ये मूर्तियां अष्टधातु की है। तुरंत ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इधर मूर्ति मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई। मूर्ती की जानकारी मिलने के बाद खीरीमोर और पियरपुरा थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौरी गांव के लोगों को भी बुलाया, जिसके बाद चारों मूर्तियों की पहचान की। ग्रामीणों ने बताया कि यह मूर्तियां ठाकुरबाड़ी की है जो चोरी हुई थी। फिलहाल सोचने वाली बात यह है कि जिस जगह से मूर्ति चोरी हुई थी उसकी दूरी गांव से छह किलोमीटर दूर है।  गौरतलब है कि पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव के ठाकुरबाड़ी से बीते एक अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा अष्टधातु की करोड़ों रुपए की चार मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी। जिसका ग्रामीणों के द्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया था। हालांकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली है मूर्ति तो बरामद कर लिया गया लेकिन चोर अभी भी फरार हैं।

About Post Author

You may have missed