पालीगंज में पोषण मेला कार्यक्रम आयोजित

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय में बाल विकास परियोजना की ओर से पोषण मेला कार्यक्रम आयोजित की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि प्रखंड परिसर में बाल विकास परियोजना की ओर से भारी गहमागहमी व लोगों के बीच पोषण मेला कार्यकम आयोजित की गयी। आयोजित मेला के उदघाटन दीप जलाकर स्थानीय एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने किया और गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान उत्तम भोजन का सेवन करने को कहा। इस दौरान कई महिलाओं की गोद भराई की रश्म भी पूरी की गयी। वही पोषण मेला के दौरान हेल्दी बेबी शो आयोजित की गयी। जिसके तहत छोटे-छोटे बच्चों को प्रतियोगिता करवाकर प्रथम आनेवाले बच्चे को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर धरहरा पंचायत के मुखिया चंदेसन कुमार वर्मा ने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु की उत्तम स्वास्थ्य व अच्छे विकास के लिये सभी गर्भवती महिलाओं को भोजन पर विशेष ध्यान देनी चाहिये।आयोजित कार्यक्रम में दुल्हिनबाजार की सीडीपीओ बिना देवी, विद्या सिंह, आंगनबाड़ी सेविका निखत प्रवीण, शुशीला देवी के अलावे सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थी।

About Post Author

You may have missed