बिहार में ओमिक्रोन के खतरे पर अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग, 95 अधिकारियों की टीम का हुआ गठन

पटना। भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 17 राज्यों तक ओमिक्रोन पहुंच गया है। बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी तक बिहार में ओमिक्रोन का केस सामने नहीं आया है। लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गई है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम गठित की है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है। 95 अधिकारी मिलकर इस पर नजर रखेंगे। बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम टेस्टिंग, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट की निगरानी करेगी। इसके लिए WHO और यूनिसेफ के अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है।

इसके तहत क्लोज, हाई-रिस्क कॉन्टैक्ट की लिस्ट बनेगी। यानि कि अब स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर कमर कास लिया है। देश में अब तक ओमिक्रोन के केस बढ़कर 391 हो गए हैं, जिनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि बिहार में अभी तक ओमिक्रोन का मामला सामने नहीं आया है। बिहार में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में विगत 24 घंटे में 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7,14,245 है जबकि रिकवरी दर 98।32 प्रतिशत है। बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 78 हैं।

About Post Author

You may have missed