फतुहा : स्वास्थ जांच शिविर का मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन, निकाली गई न्याय यात्रा

स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन, 400 लोगों की हुई जांच
फतुहा। रविवार को कल्याणपुर स्थित सामुदायिक भवन में बड़े स्तर पर स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर मुख्य पार्षद रुपा कुमारी व उप मुख्य पार्षद सुषमा देवी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शिविर में विभिन्न रोगों के प्रशिक्षित चिकित्सक की टीम ने आए पीड़ित लोगों की स्वास्थ की जांच की तथा निशुल्क परामर्श दी। करीब 400 से अधिक लोगों की स्वास्थ की जांच की गई। शिविर में नेत्र, डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल, लीवर, थायरॉइड व न्यूरो से संबंधित रोगियों की स्वास्थ की जांच की गई। जरुरतमंदों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराए गये। जहां चिकित्सक के टीम में डॉ. उमाशंकर सिंह, डॉ. मनीष, डॉ. उदित नारायण, डॉ. पीयूष कुमार, डॉ. सुभाष, डॉ. अजय के साथ उनके सहायक लोग मौजूद थे। वहीं मौके पर टुनटुन यादव, संजय गोप, सुधीर कुमार, चंगरु प्रसाद, छोटु कुमार, कपिलदेव प्रसाद, अरविंद पटवा, रंजना गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

न्याय यात्रा निकाली
फतुहा। रविवार को लालू यादव की रिहाई को लेकर राजद के जन शक्ति परिषद के बैनर तले न्याय यात्रा निकाली गई। यह न्याय यात्रा गोविंदपुर से चौराहा स्टेशन रोड, मकसुदपुर होते हुए पुन: गोविंदपुर वापस लौट गयी। इस मौके पर आकाश रंजन, निशांत यादव, राजु राज, साहिल यादव, अमित केशरी, रौशन कुमार समेत कई परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed