September 15, 2025

सुपौल में शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग, दुल्हन के बहन को लगी गोली

सुपौल । जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में दुल्हन के बहन को पैर में गोली लग गई। उसका दरभंगा में इलाज चल रहा है। सरायगढ़ प्रखंड से बारात प्रतापगंज प्रखंड के गढ़िया गांव में गई थी।

जहां 15 जुलाई की रात शादी का रस्म की चल रही थी। जयमाला की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई व एक गोली लड़की के बहन को लग गई। जिससे वह वहीं बेहोश हो गई। संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद बात सामने आ रही है।

You may have missed