HAM विधायक दल की बैठक : मानसून सत्र के दौरान सरकार के साथ कदम मिलाकर चलेगी

पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर हम पार्टी विधायक दल की बैठक हुई।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी मानसून सत्र के दौरान सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास में बेहतर काम कर रहे हैं। हम उनके सहयोगी हैं और रहेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार के साथ हम पार्टी मजबूती से साथ हैं। विधानसभा सत्र में दलित एवं गरीबों के मुद्दे पर पार्टी की क्या रणनीति होगी, उस पर चर्चा हुई। बैठक में देश एवं बिहार की राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई। पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी के शासनकाल में लिए गए 34 निर्णय में शेष बचे हुए निर्णय पर आगे की रणनीति बनाई गई।
विधायक दल की बैठक में जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, विधायक डॉ. अनिल कुमार, ज्योति मांझी एवं प्रफुल्ल मांझी शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed