रामपुर नहर में युवक को गोली मारी, मौत

पटना सिटी। अनमण्डल के शहरी एरिया में रविवार को भी हत्या हुई। शनिवार की शाम खाजेकलां के जल्ला रोड में दीपू साव की हत्या के बाद बहादुरपुर थाना एरिया में भी हत्या की घटना घटी। रामपुर नहर के देवी स्थान से कुछ दूर दो बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे युवक पर पहले ईंट-पत्थर से मारा। फिर उसे गोली मार दी। गोली उसके पीठ और कमर के नीचे मेरी गई। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एएसपी बलिराम चौधरी भी पहुंचे। मगर हत्या के बारे में पुलिस के अधिकारी-पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।। उसकी उम्र भी 26-28 साल के बीच आंकी जा रही है।

You may have missed