August 22, 2025

पूर्वी चंपारण :  स्टैंड फैन की तार से करंट लगने से सो रही दादी-पोती, परिजनों में पसरा मातम

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी चकई टोला में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक ही बेड पर दादी पोती की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ एक ही बेड पर सोई दादी और पोती गर्मी से राहत के लिए स्टैंड फैन लगा रखी थी, जो देर रात में अचानक उनके शरीर पर गिर गया। इस बीच स्टैंड फैन में लगी तार उनके शरीर में सट गया और करंट से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकाओं की शिनाख्त 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीय दीपा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों शवों को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि चकाई टोला के रहने वाले जय नारायण मुखिया की पत्नी फूलमती देवी अपनी पोती दीपा कुमारी को बीती रात सुलाने के लिए घर के बाहरी कमरे में बने दुकान में लेकर गई थी।

वही, जब सुबह जगने के बाद वाकया देख परिजन सन्न रह गये। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना के बाद आसपास के लोगों में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से दादी-पोती की मौत हुई है।

You may have missed