पीएम मोदी के सामने कहीं टिकता नहीं दिखाई दे रहा महागठबंधन, जल्द जनता के सामने आएगा सच : तारकिशोर प्रसाद

पटना। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान महागठबंधन के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और ब्लैक डे मनाया। सदन में राहुल के मसले पर जारी हंगामे पर बीजेपी ने निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि न्यायालय से जुड़े प्रश्न अपील में जाना चाहिए। इस तरह का मार्च करने का कोई औचित्य नहीं है। न्यायालय के आदेश के कारण ऐसी कोई संवैधानिक परिस्थिति नहीं बनी है कि महागठबंधन की ओर से मार्च किया जाए। राहुल गांधी को डिसक्वालीफिकेशन के विरुद्ध अपील करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता जल्दी में या देरी से समाप्त की गई, यह न्यायलय बताएगा। 2019 का मामला है। स्वाभाविक है कि जब अच्छा काम किया जाएगा तो नरेंद्र मोदी हिटलर, लोकतंत्र का हत्यारा करार दिए जाएंगे। कांग्रेस और उस तरह के दलों को दिल्ली की सत्ता बहुत दूर दिख रही है। नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक संस्थाओं को जोड़ने का काम किया है। उनके व्यक्तित्व के सामने सारे दल अपने को बौने समझ रहे हैं इसलिए इस प्रकार की अनर्गल बातें की जा रही है। हमें जनता पर विश्वास है। जनता ने हमें चुना है, जनता के लिए हम काम करते हैं। राहुल डरो नहीं हम तुम्हारे साथ हैं, ऐसे नारों के अलावा इनके पास अब कुछ बचा नहीं है। पहले संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे थे और अब न्यायपालिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सारे विपक्षी दल हताशा में चल रहे हैं।

About Post Author

You may have missed