मुजफ्फरपुर में अनाज की कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कहा- पीडीएस डीलर करते है मनमानी

मुज़फ़्फ़रपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आए दिन PDS डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में मुरौल प्रखंड क्षेत्र के पिलखी गजपति पंचायत में PDS डीलर की मनमानी के लिए बीते सप्ताह लोगों ने जमकर बवाल काटा था। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और उक्त PDS डीलर पर जांच पड़ताल का भरोसा देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। वही अगले ही दिन उसी इलाके में फिर एक PDS डीलर का कालाबाजारी का अनाज पकड़ा गया। इसमें मुरौल के एमओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया। वही यह ताजा मामला अब जिले के कुढ़नी प्रखंड के सोनबरसा पंचायत से है, जहां PDS डीलर द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। महुआ मुख्य मार्ग में अवस्थित सोनवर्षा चौक पर करीब 4 घंटे से अधिक से सड़क जाम है और ग्रामीण उक्त PDS डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वही आम लोगों का कहना है कि अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। अगर कार्रवाई होती तो इतने ज्यादा कालाबाजारी नहीं होती। वही डीलर द्वारा यह कहा जाता है कि जहां जाना है चले जाओ कुछ होगा नहीं जो हम चाहेंगे वही होगा। अब सवाल उठता है कि सरकार गरीबों को निवाला देती है, लेकिन विभिन्न पदों पर बैठे सरकार के अधीनस्थ कर्मी गरीबों का निवाला छीनने में जुटे हैं। आए दिन इस तरह की मनमानी PDS डीलरों का और ऊपर से अधिकारियों का सिर्फ आश्वासन यह बताने के लिए काफी है कि गरीबों का निवाला कौन छीन रहा है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर SDO पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर से रिपोर्ट तलब की गई है रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी।

About Post Author

You may have missed